साल 2005 में हुई बीएसपी विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने इस मामले में 7 लोगों को दोषी करार दिया है। हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर लगा था। दोनों भाइयों को इस मामले में जेल भी जाना पड़ा था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इस मामले में आगे की जांच की थी। राजू पाल की पत्नी पूजा पाल तीसरी बार विधायक हैं। प्रयागराज में पिछले साल हुए चर्चित शूटआउट में मौत के घाट उतारे गए उमेश पाल भी राजू पाल मर्डर केस में गवाह थे।