Homeदेश विदेशअमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा- आपके पीएम कौन होंगे

अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा- आपके पीएम कौन होंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछा है कि अगर उनको बहुमत मिलता है, तो उनका पीएम कौन होगा.उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी से ये सवाल पूछा. अमित शाह ने कहा, “मैं आज राहुल गांधी से पूछना चाहता हूँ कि अगर आपको बहुमत मिलता है, तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा?”

उन्होंने आगे कहा- शरद पवार बन सकते हैं क्या? लालू यादव बन सकते हैं क्या? उद्धव ठाकरे बन सकते हैं क्या? राहुल गांधी बन सकते हैं क्या?

अमित शाह ने ये आरोप लगाया कि उनके एक नेता से जब ये पूछा गया कि आपका पीएम कौन होगा, तो उन्होंने कहा कि वे पाँच साल बारी-बारी से बनेंगे. उन्होंने कहा कि देश ऐसा चल सकता है क्या?

बीजेपी इंडिया गठबंधन से बार-बार ये सवाल पूछती है कि उनका पीएम कौन होगा, तो इंडिया एलायंस के नेता कहते रहे हैं कि उनके लिए ये कोई मुद्दा नहीं.लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शनिवार को मतदान होगा. जबकि सातवें चरण का मतदान एक जून को है. चार जून को मतगणना होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular