पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने अमित शाह के एक बयान के ज़रिए पीएम मोदी की उम्र को लेकर निशाना साधा है.
दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अब बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से रिटायर हो जाना चाहिए.
नवीन पटनायक 77 साल के हो गए हैं.अमित शाह ने कहा कि अगर ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनती है तो एक युवा-ओड़िया भाषी भूमिपुत्र को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. पी. चिदंबरम ने इसी बयान के हवाले से पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज़ किया है.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “जब अमित शाह ने कहा कि नवीन पटनायक को बढ़ती उम्र (77 साल) की वजह से रिटायर हो जाना चाहिए, तो वह नरेंद्र मोदी (73 साल, 7 महीने) की ओर इशारा कर रहे थे? अगर बीजेपी सरकार बना लेती है तो..ऐसा लगता है कि अगर बीजेपी सरकार नहीं बना पाती तो अमित शाह सबसे ख़ुश होंगे. मोदी नहीं बल्कि वह (शाह) विपक्ष के नेता के तौर पर सदन में बैठेंगे.”ओडिशा में लोकसभा चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं. इसके लिए चार चरणों में चुनाव हो रहा है.