HomeUncategorizedअमित शाह ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा, जानें कहा

अमित शाह ने आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा, जानें कहा

गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के छतरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में अमित शाह ने कांग्रेस को आरक्षण के मुद्दे पर घेरा. अमित शाह ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने केंद्र की सभी परीक्षाओं और नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को 27 फ़ीसदी आरक्षण देने का काम किया. मोदी जी ने ही पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर उसे संवैधानिक दर्जा देने का काम किया.”

गृह मंत्री ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा, “कांग्रेस पार्टी संविधान और आरक्षण की बात करती है. मगर हमारे संविधान मे कहीं पर भी धर्म के आधार पर आरक्षण का स्थान नहीं है. कोई भी धर्म विशेष को कभी भी आरक्षण नहीं दिया जा सकता.”

अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र में उलेमाओं के समूह ने कांग्रेस को एक ज्ञापन दिया कि 10 फ़ीसदी आरक्षण मुसलमानों को दिया जाए. और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम इसमें आपकी सहायता करेंगे.”

अमित शाह ने सभा से सवाल करते हुए कहा, “अगर मुसलमानों को 10 फ़ीसदी आरक्षण मिलता है तो कम किसका होगा? पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी का कम होगा. कांग्रेस पार्टी इन तीनों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती है.”

अमित शाह ने राहुल गांधी का ज़िक्र करते हुए कहा, “मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि भले ही आपके मन में कोई भी साज़िश क्यों ना हो जब तक बीजेपी है इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा.”

RELATED ARTICLES

Most Popular