बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत मिलने पर प्रतिक्रिया दी है.
अमित शाह का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को सिर्फ अंतरिम ज़मानत मिली है, उन्हें शराब घोटाले में क्लीनचिट नहीं मिली है.समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट के फै़सले पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.”
”लेकिन आम आदमी पार्टी और कुछ मीडिया ग्रुप इस फै़सले को जीत की तरह दिखा है. ऐसा नहीं है केजरीवाल को सिर्फ अंतरिम जमानत मिली है.”
अमित शाह ने कहा, ”पहले इनकी अपील थी कि गिरफ़्तारी गैरक़ानूनी है. सुप्रीम कोर्ट ने वो बात नहीं मानी. फिर ज़मानत मांगी गई, सुप्रीम कोर्ट ने उसे भी नहीं माना.”
”बाद में प्रचार की बात आई तो सुप्रीम कोर्ट ने एक जून तक अंतरिम जमानत दी. अरविंद केजरीवाल को क्लीनचिट नहीं दी गई है.”