अमिताभ बच्चन उन फिल्म स्टार्स में से हैं जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे लंबा समय बिताया है और करियर की सफलत-असफलता के दौर में भी कभी असंयमित नहीं हुए। अमिताभ हमेशा ही नपी-तुली बातें और सोच-समझकर बयान दिया करते हैं और उनका ये अंदाज उन्हें बाकी सितारों से अलग करता है। खैर, इस बार माजरा कुछ ऐसा है जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं। बिग बी ने एक ऐसा अजीब ट्वीट किया है कि लोग सवाल करने लगे कि ये क्या है।
अमिताभ ने 2 दिसंबर की आधी रात 1 बजकर 42 मिनट पर एक पोस्ट किया। उन्होंने इस पोस्ट में केवल एक शब्द और एक इमोजी शेयर की है। अपने इस 5210वें ट्वीट में उन्होंने लिखा है- चुप! इसी के साथ उन्होंने गुस्से वाली इमोजी बनाई हुई है।
इस ट्वीट को देखकर लोग परेशान हो उठे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था। एक यूजर ने लिखा- ये क्या था? एक अन्य कॉमेंट में लिखा – ये एक शब्द हर जगह काम करता है। सबसे अच्छा शब्द। एक ने पूछा- आखिर हुआ क्या?
बता दें कि पिछले कुछ समय से बच्चन परिवार को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें भी उड़ रही हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है और उन्होंने इन अफ़वाहों पर चुप्पी बनाए रखने का फैसला किया है। इस बीच, अमिताभ बच्चन का ये नाराज़गी भरा ट्वीट चर्चा में आ गया है। लोग उनके इस ‘चुप’ को बेटे-बहू को लेकर उड़ रही अफवाहों से भी जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने इसके अलावा कुछ और नहीं कहा है।
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने ब्लॉग में लिखा था कि वो परिवार के बारे में ज्यादा बोलना पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा था कि अफवाहें सिर्फ अफवाहें हैं- वे बिना किसी वेरिफिकेशन के बस अफवाहें हैं ।