Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में गुस्साए कावंडियों ने कार में की तोड़फोड़, एक युवक को...

मेरठ में गुस्साए कावंडियों ने कार में की तोड़फोड़, एक युवक को पीटने का भी आरोप

मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र में सुबह विपरीत दिशा से आ रही एक कार से टक्कर लगने के बाद कांवड़ खंडित होने पर गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ की.

कार में विशेष समुदाय के चार युवक सवार थे. कांवड़ियों की नाराज़गी को देखते हुए उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.

हालांकि कांवडियों ने इनमें एक युवक की पिटाई भी की.

इस मामले में स्थानीय पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है, किसी तरह का तनाव नहीं है.

क्या है मामला?

परतापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर दिल्ली-देहरादून हाईवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के इंटरएक्सचेंज पॉइंट पर यह हादसा हुआ.

गाजियाबाद के कुछ कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर गाजियाबाद जा रहे थे. यहां कांवड़ खंडित होने पर कांवड़ियों ने हंगामा करते हुए उस कार में तोड़फोड़ कर दी जिसकी टक्कर से कांवड़ खंडित हुई.

घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

पुलिस ने जिस कार में तोड़फोड़ हुई उसे अपने कब्जे़ में ले लिया है. कांवड़ियों को दूसरी कार की व्यवस्था कर हरिद्वार गंगाजल लेने भिजवाया गया.

इस मामले में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में झड़प हुई थी और पुलिस ने मौके़ पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया.

RELATED ARTICLES

Most Popular