Homeनई दिल्लीAPP का आरोप-दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहती है भाजपा

APP का आरोप-दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहती है भाजपा

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री आवास न देने का आरोप लगाया है .आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा के लोग मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, “बीजेपी दिल्ली में 27 साल से चुनाव हार रही है. अब जीत नहीं पा रहे हैं तो कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा कर लो. मुख्यमंत्री आवास पर कब्जा करने की नई लालसा और इच्छा पैदा हुई है.”

संजय सिंह ने कहा, “केजरीवाल साहब ने घर खाली कर दिया, जिसको लेकर इन्होंने दुष्प्रचार फैलाया. अरविंद केजरीवाल जी ने मुख्यमंत्री आवास खाली करने के बारे में लिखकर दिया है.”

उन्होंने कहा है, “मुख्यमंत्री के तौर पर आतिशी जी को उस आवास में जाना था. कहने के बाद भी मुख्यमंत्री आवास आतिशी जी को नहीं अलॉट किया जा रहा है.”

संजय सिंह ने कहा, “उन्होंने वहां पर मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय बनाकर मीटिंग शुरू की, बैठक करने के बावजूद वहां के स्टाफ को खाली करा दिया. कैंप कार्यालय भी वहां नहीं चलेगा.”

RELATED ARTICLES

Most Popular