Homeखेल कूदअर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हरा कर जीता कोपा अमेरिका फुटबॉल...

अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1-0 से हरा कर जीता कोपा अमेरिका फुटबॉल कप

अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट एक बार फिर जीत लिया है. कोलंबिया के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में अर्जेंटीना 1-0 से विजयी रहा.

अर्जेंटीना ने ये जीत स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के दूसरे हॉफ़ में बाहर होने के बावजूद हासिल की. चोट की वजह से मेसी के बदले दूसरे खिलाड़ी को उतारा गया था.

कोलंबिया के ख़िलाफ़ ये मुक़ाबला निर्धारित समय तक 0-0 की बराबरी पर था.

पहले एक्स्ट्रा हॉफ़ में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर सकी थीं. लेकिन 112वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए लुतारो मार्तिनेज ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया.

अर्जेंटीना ने आखिर तक ये लीड बनाए रखी. अर्जेंटीना ने 16वीं बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. 2021 में उसने ब्राजील को हरा कर ये कप जीता था.

RELATED ARTICLES

Most Popular