अर्जुन कपूर पिछले काफी वक्त से एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं. इस वजह से अभिनेता को बहुत आलोचना झेलनी पड़ती है. इसके अलावा वह अपने किरदारों के लिए भी आलोचना का शिकार होते रहते हैं. हालांकि अर्जुन कपूर के पास ऐसी फिल्में जरूर हैं, जिसमें उनकी अदाकारी को याद किया जाता है और उनमें से एक फिल्म है इश्कजादे.
साल 2012 में आई इस फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया है. फिल्म में वह परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आए थे. इश्कजादे को यशराज बैनर के तले बनाया गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि अर्जुन कपूर ने यशराज से अपना 12 साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया है.
खत्म हुआ 12 साल का रिश्ता!
यशराज बैनर के तले बहुत से सितारों को फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मौका मिला है. अर्जुन कपूर भी उनमें से एक हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना 12 साल का सफर पूरा कर लिया है और उन्होंने इश्कजादे के लिए एक पोस्ट भी शेयर किया था. बता दें कि अर्जुन कपूर पिछले 12 साल से यशराज के साथ जुड़े हुए थे. उनकी कंपनी अभिनेता के लिए अच्छे ऑफर ढूंढकर देती थी.
सहमति से हुए अलग
अब मिड डे की एक खबर की मानें तो अर्जुन कपूर और आदित्य चोपड़ा आपसी सहमति से अलग हो गए हैं. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अर्जुन कपूर नए रास्तों की तलाश में हैं, इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है. हालांकि आदित्य और अर्जुन एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं, यही वजह है कि उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. सूत्रों का कहना है कि अगर कंपनी के पास फिर से कोई अच्छा ऑफर होगा तो वह अर्जुन के साथ फिर से काम करना चाहेंगे.
इस कंपनी से जुड़े अर्जुन
सूत्र ने यह भी कहा कि अर्जुन और आदित्य कपूर के रिश्ते पहले की ही तरह मजबूत बने रहेंगे, क्योंकि उनकी बॉन्डिंग अच्छी है. रिपोर्ट्स के अनुसार अर्जुन कपूर रेशमा शेट्टी की कंपनी मैट्रिक्स के साथ जुड़े हैं. अब यही कंपनी अभिनेता के काम का दारोमदार संभालेगी. इससे पहले वाईआरएफ टैलेंट मैनेटमेंट स्टूडियो उनके पीआर और एड का काम देखती थी. बता दें कि मैट्रिक्स अर्जुन कपूर के अलावा प्रियंका चोपड़ा, शाहिद कपूर और आलिया भट्ट का भी काम संभालती है.