Homeनई दिल्लीअरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कहा- अति आत्मविश्वास कभी...

अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कहा- अति आत्मविश्वास कभी नहीं करना

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव के रुझानों और नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.अरविंद केजरीवाल ने कहा, ” जितना भगवान ने दिया उतने में देश की सेवा करो. किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए.आज के चुनाव से सबसे बड़ी सीख यही है कि कभी भी अति आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए.”

“हर चुनाव में हर सीट मुश्किल होती है. मेहनत करो. किसी भी तरह की अंदरूनी लड़ाई नहीं होनी चाहिए. सभी लोग मेहनत करो.”हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, जबकि दोनों के बीच अंतिम दौर तक गठबंधन की चर्चा चल रही थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular