सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरवाल को ज़मानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. फैसला आते ही पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हो गए और मिठाईयां बांटी.
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर लिखा है. आप परिवार को बधाई. हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की शुभकामनाएं.
सांसद राघव चड्ढा ने कहा मैं सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद करता हूं. वो सिर्फ नाम नहीं हैं, ईमानदार राजनीति के ब्रांड हैं. उन्हें छह महीने तक जेल में रहना पड़ा, क्योंकि उनकी लोकप्रियता बढ़ रही थी. उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल हरियाणा में पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की अगुवाई करेंगे.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कोई भी संविधान से ऊपर नहीं है. यह फैसला सिर्फ केजरीवाल की ज़मानत के बारे में नहीं है. बल्कि इस देश को आश्वासन है कि तानाशाही की चिंता न करें. संविधान का सुरक्षा कवच हर आम आदमी के साथ है.