वक्फ अधिनियम पर जेपीसी की बैठक उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ में हुई. बैठक के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दावों पर पलटवार किया है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वक्फ बोर्ड की तुलना भू-माफिया से करने पर एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वक्फ बोर्ड एक वैधानिक निकाय है जिसका गठन संसद में कानून पारित होने के बाद होता है. मैं उनके बयान की निंदा करता हूं.
यूपी में वक्फ संपत्तियों का गजट नोटिफिकेशन किसने जारी किया? सरकार गजट नोटिफिकेशन जारी करती है. यूपी में 95% वक्फ संपत्तियां ‘वक्फ बाय यूजर’ हैं. यदि आप ‘वक्फ बाय यूजर’ हटाते हैं, तो इन संपत्तियों की स्थिति क्या होगी? क्या वे जारी किए गए गजट नोटिफिकेशन को रद्द करेंगे?