उत्तर प्रदेश स्थित संभल में 14 दिसंबर को 46 साल पुराने मंदिर को खोले जाने के बाद जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को चिट्ठी लिखी थी. जिसके परिणाम स्वरूप संभल में 4 सदस्यीय एएसआई टीम द्वारा निरीक्षण किया गया.
इस संदर्भ में संभल के डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा, “यह 4 सदस्यीय टीम थी. संभल में 5 तीर्थों और 19 कुओं की निगरानी एएसआई द्वारा की गई.जो नया मंदिर मिला है, उसकी भी निगरानी की गई. सर्वेक्षण 8-10 घंटे चला.जो प्राचीन मंदिर खुला था, उसका भी सर्वेक्षण किया गया.एएसआई अपनी रिपोर्ट हमें सौंपेगी.कुल 24 क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया गया.”
जहां ASI ने सर्वे किया-
चतुर्मुख ब्रहम कूप स्थित पानी की टंकी के पास, ग्राम आलम सराय, तहसील व जिला सम्भल
अमृत कूप स्थित कूप मंदिर, दुर्गा कालोनी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
अशोक कूप स्थित मोहल्ला हल्लू सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
सप्तसागर कूप स्थित सर्थलेश्वर मंदिर, सरथल चौकी के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
बलि कूप स्थित पुरानी तहसील के पास, कूचे वाली गली, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
धर्म कूप स्थित हयातनगर, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
ऋषिकेश कूप स्थित शिव मंदिर, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
परासर कूप स्थित कल्कि मंदिर के पास, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
अकर्ममोचन कूप स्थित थाना कोतवाली सम्भल के सामने, मोहल्ला ढेर, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
धरणि बाराह कूप स्थित जामा मस्जिद चौकी के नीचे, मोहल्ला कोट गर्दी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
भद्रका आश्रम तीर्थ, होज भदेसरा, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
स्वर्गदीप तीर्थ / सती मठ, स्थित ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद, तहसील व जिला सम्भल चक्रपाणि तीर्थ, ग्राम जलालपुर मौहम्मदाबाद, तहसील व जिला सम्भल
प्राचीन कूप स्थित एक रात वाली मस्जिद के पास, मोहल्ला कोट गर्दी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
प्राचीन कूप स्थित जामा मस्जिद परिसर, मोहल्ला कोट गर्दी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
प्राचीन कूप स्थित बाल विद्या मंदिर के सामने, मोहल्ला चमन सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
प्राचीन कूप स्थित न्यारियों वाली मस्जिद, मोहल्ला खग्गू सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
प्राचीन कूप स्थित गद्दियों वाला गोहल्ला, कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
प्राचीन कूप स्थित सेठों वाली गली, मोहल्ला कोट पूर्वी, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल प्राचीन कूप स्थित एजेण्टी चौराहे के पास, मोहल्ला डूंगर सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
प्राचीन मंदिर व कूप स्थित मोहल्ला खग्गू सराय, सम्भल, तहसील व जिला सम्भल
प्राचीन तीर्थ / शमशान / मंदिर, आर्य कोल्ड स्टोर के पास, अजीजपुर असदपुर, तहसील व जिला सम्भल