Homeदेश विदेशअसम का मोइदाम वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में हुआ शामिल, पीएम मोदी...

असम का मोइदाम वर्ल्ड हेरिटेज साइट लिस्ट में हुआ शामिल, पीएम मोदी ने जताई खुशी

यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी ने असम के मोइदाम को 43वें विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल करने का ऐलान किया है.

मोइदाम असम के अहोम राजवंश के समय में, छोटी पहाड़ियों पर शवों को दफ़नाने की एक पद्धति थी.

इस बारे में यूनाइटेड नेशंस इन इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत के लिए यह बहुत ही खुशी और गर्व की बात है. चराइदेव स्थित मोइदाम अहोम संस्कृति के गौरव का बखान करते हैं. उम्मीद है कि अब और भी ज़्यादा लोग अहोम संस्कृति के बारे में जानेंगे. खुशी है कि मोइदाम को विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मौके़ पर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए खुशी ज़ाहिर की. मोइदाम के यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल होने को उन्होंने गर्व की बात बताया है.

पीएम मोदी का ट्वीट

फोर्ब्स इंडिया वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक़ भारत में इस समय कुल 42 विश्व धरोहर स्थल मौजूद हैं.

अब असम के मोइदाम के इस लिस्ट में शामिल होने के बाद यह संख्या 43 हो गई है. 1983 में भारत से सबसे पहले आगरा क़िले को विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular