Homeक्राइमजौनपुर में अतुल सुभाष के ससुराल वालों ने मीडिया से नहीं की...

जौनपुर में अतुल सुभाष के ससुराल वालों ने मीडिया से नहीं की बात

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी. अतुल सुभाष ने मरने से पहले एक घंटे का एक वीडियो बनाया और अपनी आपबीती साझा की. वीडियो में अतुल सुभाष ने पत्नी निकिता, सौरल वाले और फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक समेत पांच लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है. अतुल सुभाष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जब न्यूज़18 की टीम उनके जौनपुर स्थित ससुराल पहुंची तो परिवार ने बात करने से मना कर दिया.

मीडिया जब पत्नी निकिता के घर पहुंचकर मामले की जानकारी चाही तो उन्होंने साफ़ कहा कि कैमरा बंद करो ,  फोटो मत खींचो और जाओ यहां से. अतुल सुभाष की ससुराल जौनपुर के नगर कोतवाली थाना के रूहट्टा मोहल्ले में है. स्व मनोज सिंघानिया की निकिता सिंघानिया से अतुल संभाष की शादी हुई थी. निकिता  के घर पर पहुंची न्यूज 18 की टीम के सामने कोई परिजन या उससे संबंधित कैमरे पर कुछ भी बताने से मना कर दिया। फोटो और वीडियो बनाने से भी मना कर दिया.

अतुल की पत्नी ने उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर फैमिली कोर्ट में दहेज, हत्या के प्रयास समेत कुल 9 मामले दर्ज कराये हुए थे. वायरल खबरों की मुताबिक अतुल बीते तीन दिनों से ही आत्महत्या की योजना बना रहा था. जब न्यूज 18 ने आस-पास के लोगों से जानकारी जुटानी चाही तो कोई भी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं हुआ. जब हमने खोवा गल्ली में नये मकान बनाकर रहते निकिता के मां औऱ भाई के घर गये तो टीम को देखते ही वीडियो बनाने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि जब बोलने की जरूरत होगी तो हम आपको बुला लेंगे.

अतुल सुभाष की शादी जौनपुर की निकिता सिंघानिया से हुई थी. शादी के कुछ साल बाद ही निकिता बेंगलुरु से जौनपुर आ गईं और पति अतुल सुभाष के खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न, घरेलु हिंसा, हत्या के प्रयास, समेत 9 केस दर्ज करवा दिए थे. अतुल ने वीडियो में बताया कि वह बेंगलुरु से 120 बार पेशी के लिए जौनपुर पहुंचे। तमाम एविडेंस के बावजूद फैमिली कोर्ट में उनकी सुनवाई नहीं हुई. इतना ही नहीं जज के पेशकार ने उनसे 3 लाख की रिश्वत भी मांगी. रिश्वत न देने पर उनके खिलाफ फैसला सुना दिया गया.
RELATED ARTICLES

Most Popular