एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 337 रनों पर सिमट गई है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर भारत पर 157 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है.
गुलाबी गेंद से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. हालांकि भारत की पहली पारी 180 रनों पर ही सिमट गई थी.
बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की. हालांकि नियमित अंतराल पर मेज़बान टीम के विकेट भी गिरते रहे.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाते हुए 140 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक लगाते हुए 64 रन बनाए.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए.ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट मैच में भारत का रिकॉर्ड बेहद ख़राब रहा है.
साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ एडिलेड में गुलाबी गेंद से खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पारी महज़ 36 रन पर ही सिमट गई थी. ये भारत का न्यूनतम टेस्ट स्कोर भी है.हालांकि, इस टेस्ट सिरीज़ की बात करें तो पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने 295 रनों से जीता था.