Homeखेल कूदपर्थ टेस्ट में भारत के आगे नहीं चले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़, आधी से...

पर्थ टेस्ट में भारत के आगे नहीं चले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़, आधी से ज़्यादा टीम पवेलियन लौटी

पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कार ट्रॉफ़ी के पहले टेस्ट मैच में मेज़बान ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी पहली पारी में लड़खड़ती नज़र आ रही है.पहली पारी में 50 रन बनने से पहले ही छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ आउट हो गए.

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अभी तक तीन बल्लेबाज़ों को आउट किया है. मोहम्मद सिराज को दो और हर्षित राणा को एक विकेट मिला है.

अभी तक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ 15 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर पाया है. उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श आउट हो चुके हैं.

इस मैच में भारतीय टीम भी अपनी पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर पाई.भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

लेकिन पूरी भारतीय टीम केवल 150 रन ही बना सकी. भारत के छह बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी ना छू सके. डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने सबसे ज़्यादा 41 रन बनाए.ऑस्ट्रेलिया के लिए जॉश हेज़लवुड ने सबसे ज़्यादा चार विकेट लिए. मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और पैट कमिंस को भी दो-दो विकेट मिले.

RELATED ARTICLES

Most Popular