टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके खबरों में आ गई हैं. इस पोस्ट के बाद से उनकी सगाई की खबरें बनी हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने इसी के साथ एक सस्पेंस से भरा हुआ कैप्शन भी लिखा है.
अवनीत कौर की हुई सगाई?
अवनीत ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें एक फोटो में वो पिंक और व्हाइट कलर की ड्रेस पहने दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने हाथ में फूल भी पकड़े हुए हैं. अवनीत बहुत खुश लग रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में एक्ट्रेस डायमंड रिंग फ्लॉन्ट कर रही हैं. इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने लिखा- अच्छी चीजों को समय लगता है. इस यूनियन के बारे में दुनिया को बताने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं.