भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई ने बताया है कि आईपीएल के आगामी सीज़न में खेलने के लिए फिट हो गए हैं.ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से चोटिल हुए थे. उत्तराखंड के रुड़की के पास पंत की कार दुर्घटना का शिकार हुई थी.
बीसीसीआई ने पंत के बारे में दी गई अपडेट में बताया है, “30 दिसंबर 2022 को एक गंभीर सड़क दुर्घटना के बाद 14 महीने तक कड़ी मशक्कत और रिकवरी प्रॉसेस को पूरा करने वाले ऋषभ पंत अब टाटा आईपीएल 2024 के लिए विकेटकीपर-बैटर के तौर पर फिट हैं.”
बीसीसीआई ने पंत के अलावा तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी की हाल में हुई सर्जरी के बाद फिटनेस को लेकर भी जानकारी दी है.
बीसीसीआई के अनुसार प्रसिद्ध कृष्णा की बीती 23 फ़रवरी को सर्जरी हुई थी और वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. वहीं शमी की बीती 26 फ़रवरी को सर्जरी हुई थी. ये दोनों खिलाड़ी इस साल आईपीएल में नहीं खेल सकेंगे.