Homeक्राइमट्रिपल मर्डर से दहला भागलपुर, विक्षिप्त ने चाचा समेत एक बुजुर्ग को...

ट्रिपल मर्डर से दहला भागलपुर, विक्षिप्त ने चाचा समेत एक बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

बिहार के भागलपुर जिले से ट्रिपल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाथनगर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के रहने वाले छोटू नाम के युवक ने शुक्रवार देर शाम अपने चाचा सहित एक अन्य व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. वहीं एक अन्य युवक को पीट-पीट कर घायल कर दिया. तभी मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गई और आक्रोशित लोगों ने आरोपी छोटू को बांधकर पीटा. जिसके बाद आरोपी को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.

ग्रामीणों का कहना है कि छोटू नाम का युवक मानसिक रूप से बीमार था. उसने अपने चाचा की गला काटकर हत्या कर दी. उसके चाचा राजीव की गर्दन का अभी पता नहीं चल पाया कि आरोपी ने उसे कहां फेंका है. चाचा की हत्या के बाद आरोपी डंडा लेकर खुलेआम घूमने लगा. इस दौरान उसे जयप्रकाश नाम का ग्रामीण दिखाई दिया.

छोटू ने उसे भी पिटना शुरू कर दिया. उसे पिटने के बाद अपने घर के दरवाजे पर मोबाइल चला रहे एक युवक पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. छोटू के हमले से चाचा राजीव राय की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी जयप्रकाश की मायागंज अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के पीछे कोई किसी प्रकार का कारण नहीं बता पा रहा है. मामले पर डीएसपी सीटी-2 राकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर तुरन्त पहुंच गई थी. एफएसएल की टीम से भी जांच करवाई गई है. घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है आरोपी की मौत हो गई है वह मानसिक रूप से बीमार था. घटना के बाद से ग्रामीण सदमे में है.

RELATED ARTICLES

Most Popular