Homeनई दिल्लीतिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिले भगवंत मान, क्या हुई बातचीत

तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मिले भगवंत मान, क्या हुई बातचीत

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तिहाड़ जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है.मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “आज मैं तिहाड़ जेल में हमारे नेशनल कन्वेनर और दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी से मिलकर आया हूं. सबसे पहले परिवार की बात हुई हैं. मेरी बेटी नियामत जो अभी एक महीने की हुई है. उसका हाल चाल पूछा.”

सेहत पर बात करते हुए भगवंत मान ने कहा, “सेहत उनकी ठीक है. वे कह रहे हैं कि इंसुलिन उन्हें मिल रही है और अब मेरा रूटीन में चेकअप भी हो रहा है.”

उन्होंने कहा, “मीटिंग तो आज भी मेरी उसी तरीके से हुई है. शीशा, दोनों तरफ जालियां और इंटरकॉम फोन…उन्होंने मन में रखा हुआ है कि हम सीधा नहीं मिलने देंगे. ये इनकी नफरत की इंतहा हो सकती है. अरविंद केजरीवाल ने मुझे संदेश दिया है कि लोगों को ये बता देना कि मेरी फिक्र मत करना, वोट जरूर करना. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए वोट डालना. तानाशाही जो देश में आ गई है उसे खत्म करने के लिए वोट डालना.”

भगवंत मान ने कहा केजरीवाल ने उनसे पंजाब के किसानों और लोगों के बारे भी पूछा कि उन्हें कोई परेशानी का सामना तो नहीं करना पड़ रहा है.

भगवंत मान ने कहा, “आज ही रिजल्ट आए हैं. पंजाब में सरकारी स्कूल के 158 बच्चों ने जेईई का परिणाम पास कर लिया है. ये पहली बार हुआ है. इस पर अरविंद केजरीवाल जी बहुत खुश हुए. उन्होंने कहा कि यही शिक्षा क्रांति हमारे सपनों में थी. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से सभी सरकारी अध्यापकों और और उन 158 बच्चों के माता-पिता को बधाई देना…ये हमारा सपना सच होने वाली बात है.”

उन्होंने कहा, “अरविंद जी ने दिल्ली और देश के बारे में भी पूछा. मैंने कहा कि मैं गुजरात होकर आया हूं. भरूच और भावनगर. माइंड ब्लोइंग रिस्पॉन्स है और पूरे देश के लोग कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के साथ गलत किया कि उन्हें पकड़कर अंदर कर दिया. शायद ये सोचते होंगे कि एक बंदे को अंदर करके ये पार्टी की आवाज बंद कर देंगे. आपको व्यक्तिगत तौर पर तो आपको अंदर कर सकते हैं लेकिन आपकी सोच को तो अंदर नहीं कर सकते.”

RELATED ARTICLES

Most Popular