उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर सियासी पारा हाई है. अयोध्या (Ayodhya News) स्थित मिल्कीपुर सीट के लिए अगले महीने 5 फरवरी को उपचुनाव हैं. मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जहां एक तरफ राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर बयानबाजी भी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी की तरफ से जीत को लेकर अपने-अपने दावे किये जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्य अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उपचुनाव में जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें सपा नेता ने कहा था कि ‘बीजेपी ये चुनाव हारेगी.’ सपा प्रमुख के बयान भूपेंद्र चौधरी ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा कि, अखिलेश यादव सपना न देखें, उपचुनाव जो पीछे हुए (नवंबर 2024) हैं वो भी हम जीते हैं और ये जीतेंगे.’
वहीं बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने अखिलेश यादव के इस बयान पर कहा कि ये उनका ‘अहंकार’ बोल रहा है. बीजेपी नेता ने कहा कि, ‘अखिलेश के पास अवधेश प्रसाद के बेटे के अलावा कोई ज़मीनी कार्यकर्ता नहीं था क्या जो अजीत को टिकट दिया. कोई बाहरी नहीं है सब यहीं के हैं.’
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चन्द्रभानु पासवान को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने गुरुवार को नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ फैजाबाद से बीजेपी के पूर्व सांसद लल्लू सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, JPS राठौर,.धर्मेन्द्र सिंह, सुभाष यदुवंश और जिले के सभी विधायक मौजूद रहे.