समाजवादी पार्टी के विधायक समरपाल सिंह चौधरी से मुरादाबाद नगर निगम ने अपनी सरकारी संपत्ति को खाली करा लिया है. कई बार नोटिस देने के बावजूद भी संपत्ति को खाली न करने पर आज नगर निगम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जे को हटवाया और संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया.
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ सख्त हैं. शहर में लगातार नगर निगम की संपत्तियों को कब्जे मुक्त कराया जा रहा है. इससे पहले भी निगम लगभग 900 करोड़ की संपत्तियों को कब्जे से मुक्त करा चुके हैं.
15 करोड़ की दो संपत्तियों को नगर निगम के द्वारा आज खाली कराया गया. नगर निगम के अनुसार एक भवन सपा विधायक समरपाल सिंह को आवंटित था तो वहीं दूसरा भवन डॉ एल.डी. चतुर्वेदी को दिया गया था. आवंटन की अवधि समाप्त होने के बाद भी इन भवनों पर कब्जा था. खाली कराने के लिए पहले ही नोटिस जारी किए थे लेकिन खाली नहीं किये जा रहे थे.
नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों भवनों को खाली कराया और कब्जा अपने अधीन ले लिया. इस संपत्ति का बाजार मूल्य लगभग 15 करोड़ रुपये आंका गया है. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नगर निगम की संपत्तियों पर कुछ लोगों ने वर्षों से अनाधिकृत कब्जा कर रखा है. संपत्तियों का दुरुपयोग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी अवैध कब्जों को हटाने का अभियान लगातार जारी रहेगा.
समरपाल सिंह चौधरी अमरोहा की नौगावां सादात विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं और मुरादाबाद के सिविल लाईन में नगर निगम से लीज पर मिले मकान में पिछले 15 साल से रह रहे थे. जिन्हें नगर निगम ने बेदखल कर मकान अपने कब्जे में ले लिया है. इस दौरान सरकारी आवास खाली कराने के लिए की जा रही कार्रवाई में जिला कलेक्टर भी पहुंचे.