हैलो आप 10 वीं में है. आपका नाम ये है. आपने अभी बोर्ड एग्जाम दिया है. आपके नंबर बहुत कम आए है. आप फेल हो रहे हैं ,पास होना है तो कुछ पैसे लगेंगे. अब शहर में ऐसे बहुत से कॉल उन छात्रों के पास या उनके पेरेंट्स को आ रहे है. जिनके बच्चों ने हाल ही में बोर्ड एग्जाम दिए है. लेकिन ये कॉल यूपी बोर्ड की ओर से नहीं बल्कि साइबर ठगों के है.
हाल ही में बोर्ड परीक्षा दे चुके वो बच्चे अब साइबर ठगों के निशाने पर है. जिन्हे परीक्षा में नंबर काम आने, फेल होने और पास कराने के लिए कुल किए जा रहे हैं और पास कराने या नंबर बढ़ाने के लिए मोटी रकम की मांग की जा रही है अचानक से ऐसी कॉल्स की भरमार हो गई है और कुछ बच्चे और पेरेंट्स इसके शिकार भी हो चुके है. अपने बच्चों के भविष्य बे खराब होने से बचाने को लेकर लोग इन ठगों के शिकार भी हो चुके हैं लेकिन अब कुछ बच्चों ने और पेरेंट्स ने इन फेक कॉल को समझकर होशियार भी हो गए है.
इस तरह के कॉल को करें इग्नोर
फिलहाल इस तरह की आने वाली फेक कॉल के कई मामले सामने आ चुके है. जिसको लेकर यूपी बोर्ड की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है और एक लेटर जारी कर बोर्ड के सेकेट्री दिव्यकांत शुक्ला ने लिखा है कि ऐसे फेक कॉल को स्टूडेंट्स और पेरेंट्स इग्नोर कर दें और अपने जिला विद्यालय निरीक्षक को इस बात की जानकारी दें.
लगातार कॉल आने पर पुलिस को करें सूचित
वहीं कुछ बच्चे कानपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक के पास इस तरह की शिकायत लेकर भी पहुंचे है. जिसके बाद कानपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने सभी को अलर्ट रहने की नसीहत दी है और ऐसे कॉल्स से दूरी बनाए रखने की बात भी कही है. वहीं उन्होंने कहा है कि जल्द ही अप्रैल के आखिरी तक बोर्ड एग्जाम के परिणाम घोषित हो सकते है और अगर ऐसे कॉल्स लगातार आ रहे है, तो पेरेंट्स और स्टूडेंट हमे सूचना दें. हम पुलिस की मदद से कार्यवाही करने का प्रयास करेंगे.