बिहार के गोपालगंज ज़िले में पुलिस ने संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज पुलिस की ओर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आठ अगस्त को ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम, डीआईयू की टीम और एसटीएफ़ की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
बलथरी चेक पोस्ट के पास से 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ (कैलिफोरियम) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच हेतु एफ़एसएल की विशेष टीम को बुलाया गया है. इस बारे में डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी को भी सूचित किया गया है.
गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 50 ग्राम संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ, चार मोबाइल फ़ोन और एक साइकिल बरामद की गई है.