Homeबिहारबिहार : बीपीएससी मामले में राज्यपाल से मिलने गए पप्पू यादव क्या...

बिहार : बीपीएससी मामले में राज्यपाल से मिलने गए पप्पू यादव क्या बोले

बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव समर्थकों के साथ बीपीएससी परीक्षार्थियों की मांगों को लेकर राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान से मुलाक़ात की है.

राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा,”राज्यपाल ने हमारी बातें ध्यान सुनीं. उन्होंने परीक्षार्थियों की समस्याओं के हल का पूरा आश्वासन दिया.उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा. उनकी सभी मांगें पूरी होंगी.”

पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने बीपीएससी पेपर लीक में दोषियों के ख़िलाफ़ जांच और कार्रवाई की मांग की है.उन्होंने कहा, ” सिपाही भर्ती घोटाले में कथित तौर पर संजीव की तस्वीर किन-किन नेताओं के साथ है इसकी भी जांच की मांग की जा रही है.”

पप्पू यादव और उनके समर्थकों ने तीन दिन पहले पटना में सचिवालय हॉल्ट के पास रेल रोकने की कोशिश की थी. इस पर रेलवे पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की थी.

इससे पहले इस मामले दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह चार बजे पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular