दिल्ली में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पार्टी के अन्य सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के ख़िलाफ़ एक आरोप पत्र जारी किया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, “देश में सबसे महंगे पानी के मामले में दिल्ली पहले स्थान पर है. दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी के मामले में भी दिल्ली पहले स्थान पर है.”
उन्होंने दिल्ली सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. साथ ही शराब घोटाले पर भी बोले.
अनुराग ठाकुर ने यमुना नदी के प्रदूषण पर भी दिल्ली सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यमुना नदी को साफ करने का अपना वादा पूरा नहीं किया है.