लोकसभा चुनाव की बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी का जिला पंचायत सदस्य अपने नाबालिग बेटे से वोटिंग कराते हुए दिख रहा है. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. लोकगायिका नेहा सिं राठौर ने इसे लेकर चुनाव आयोग को घेरने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि क्या चुनाव को मजाक बनाकर रखा है.
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए चुनाव आयोग से पूछा कि अब बच्चों को भी वोट डालने की ट्रेनिंग दी जा रही हैं लेकिन अगर हम इस पर बोलेंगे तो सवाल उठाएंगे. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हम बोलेगा तो बोलोगे कि बोलता है..! चुनाव का मज़ाक़ बना के रख दिया है भाई! अब ये मत कहिएगा कि बच्चों को वोट डालने की ट्रेनिंग दी जा रही है!’
नाबालिग बेटे से डलवाया वोट
वहीं समाजवादी पार्टी के नेता लालजी वर्मा ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यहां पर वीडियो गेम खिलाया जा रहा है. लालजी वर्मा ने एक्स पर लिखा, ‘हेलो..भारतीय चुनाव आयोग.. चुनाव करवा रहे हैं या वीडियो गेम खेलवा रहे हैं.’