दिल्ली में वायु प्रदूषण और यमुना नदी की ख़राब हालत पर बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा है. दिल्ली में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कर्तव्य पथ के पास समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “इतना स्मॉग है कि इंडिया गेट भी नहीं दिख रहा है. दिल्ली अरविंद केजरीवाल के शासन में बद से बदतर हो गई है. पिछले 10 साल में इन्होंने प्रदूषण से लड़ने की कोशिश नहीं की.”
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “दिल्ली के हर 10 में से तीसरे आदमी को आज, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और गले में खराश जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह पीएम 2.5 है, यह धूल का महीन कण है जो कि दिखता भी नहीं है.”
यमुना की ख़राब हालत पर उन्होंने कहा, “आतिशी यमुना के पानी की बात करती हैं. वह वजीराबाद से कालिंदी कुंज तक आते-आते डेड रिवर बन जाती है. इसका कारण है 37 में से 22 सीवेज़ ट्रीटमेंट प्लांट काम नहीं कर रहे हैं.”
इससे पहले दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा था कि हम दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी और एमसीडी दोनों ही एजेंसियां प्रदूषण से निपटने की कोशिशें कर रही हैं.
सोमवार की सुबह भी दिल्ली की अधिकतर जगहों पर हवा की गुणवत्ता ‘ख़राब’ स्थिति में ही दर्ज की गई. दिल्ली की ज़्यादातर जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 से ज़्यादा पर था. जो कि हवा की गुणवत्ता की ‘ख़राब’ स्थिति है.
दिल्ली के आनंद विहार इलाक़े में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के ऊपर दर्ज़ किया गया. यह हवा की गुणवत्ता की ‘बहुत ख़राब’ श्रेणी है.