Homeउत्तर प्रदेशबसपा ने यूपी की 11 और सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, पीएम...

बसपा ने यूपी की 11 और सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, पीएम मोदी के सामने इन्हें उतारा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा उम्मीदवारों के लिए पांचवीं सूची जारी की है. इस सूची में 11 सीटों पर पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है. इनमें दस सीटें नई हैं, जबकि एक में पार्टी ने अपना प्रत्याशी बदला है.

बसपा ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र के लिए भी अपने प्रत्याशी के नाम का एलान किया है. यहां पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अतहर जमाल लारी को उतारा है.

जौनपुर में बसपा ने बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को टिकट दिया है.

वहीं, मैनपुरी में पहले गुलशन देव को टिकट दिया गया था, मगर अब उनकी जगह शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया गया है. मैनपुरी से अभी समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव सांसद हैं.

बीजेपी ने मैनपुरी से जयवीर सिंह को उतारा है जो उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन मंत्री हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular