लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) द्वारा शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में एलडीए के प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने पीजीआई के कल्ली पश्चिम क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाने का काम किया गया. अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने की यह कार्रवाई एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर की गई. जानकारी मिली थी कि कल्ली पश्चिम में प्रस्तावित बस स्टैंड के पास कुछ लोग बिना अनुमति के अवैध प्लाटिंग कर रहे थे.
एलडीए ने इस अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की और बुलडोजर चलाया. कोर्ट ने भी कार्रवाई का आदेश दिया था. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद एलडीए ने सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पांडेय और विवेक कुमार की टीम के साथ स्थानीय पुलिस की मदद से इस अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने का काम किया.
एलडीए के अधिकारी लगातार ऐसे अभियान चला रहे हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार के अवैध निर्माण को रोका जा सके और शहर में व्यवस्थित विकास को बढ़ावा मिल सके. इस कार्रवाई से यह भी साबित होता है कि एलडीए शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.