Homeउत्तर प्रदेशयूपी पुलिस में होने वाली है बंपर भर्ती, सीएम योगी का  बड़ा...

यूपी पुलिस में होने वाली है बंपर भर्ती, सीएम योगी का  बड़ा ऐलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आज गुरुवार (29 अगस्त) को कानपुर पहुंचे. सीएम योगी ने कानपुर नगर में युवाओं को नियुक्ति-पत्र और विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण व विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने यूपी पुलिस में 1 लाख नौकरी का भी ऐलान किया.

सीएम योगी ने कहा कि अगले 2 साल के अंदर हम दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने जा रहे हैं. मैं जो कह रहा हूं नोट करना दो लाख सरकारी नौकरी. जिसमें से 60 हजार 200 से अधिक नौजवानों को लिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया जारी है. पांच दिन में लिखित परीक्षा हो रही है, परिंदा पर भी नहीं मार सकता. अगर किसी ने सेंध लगाने की कोशिश की तो आजीवन कारावास की सजा और संपत्ति जब्ती होगी.

 

वहीं सीएम योगी ने ऐलान किया कि अगले 2 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश पुलिस 1 लाख नौजवानों की भर्ती करने जा रही है, इसमें से 20% हम बेटियों की भर्ती करने जा रहे हैं. बेटियों की भर्ती इसलिए कि अगर वह पुलिस में भर्ती होगी तो समाजवादी पार्टी से जुड़े शोहदों की ठुकाई करेगी, इनकी गुंड़ागर्दी का उपचार भी करेगी और सड़कों पर भी उनसे निपटेगी.

सपा की टोपी लाल कारनामे काले- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कारनामों से हर कोई परिचित है. पन्नों को पलटेंगे तो काले कारनामों से उनका इतिहास भरा है. सपा की “टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले” हैं. उन्होंने कहा कि विभाजनकारी राजनीति को दरकिनार करते हुए हमें राष्ट्रवाद के आधार पर देश के विकास के लिए, ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने के लिए आगे आना होगा.

डबल इंजन सरकार प्रदेश में कार्य कर रही है- सीएम योगी

कानपुर की जनसभा में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा, सुशासन और विकास का मॉडल दिया है. आपका वर्तमान उज्ज्वल हो और भविष्य नई आकांक्षा के साथ आगे बढ़ें. इस विश्वास के साथ डबल इंजन सरकार प्रदेश में कार्य कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular