पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह, अपनी पत्नी और पूर्व विधायक प्रेम लता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.सोमवार को उन्होंने बीजेपी से इस्तीफ़ा दे दिया था.
इससे पहले 10 मार्च को बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने करीब 42 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद अगस्त 2014 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे.
इसके बाद उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा भेजा और वो कैबिनेट मंत्री बने. बीरेंद्र सिंह हरियाणा में बड़े जाट नेताओं में से एक हैं.