छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर ज़िले में पुलिस ने मुठभेड़ में चार माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.
पुलिस के अनुसार माओवादियों के ख़िलाफ़ ऑपरेशन के लिए सुरक्षाबलों की अलग-अलग टुकड़ियां नारायणपुर के माढ़ इलाके में निकली थीं, जहां माओवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार माओवादियों के मारे जाने की बात कही है.
अभी भी इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी से कहा-“मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. कई माओवादियों के घायल होने के भी प्रमाण मिले हैं. सुरक्षाबलों की सारी टीम मौके से लौट जाए, उसके बाद ही अंतिम स्थिति बताई जा सकती है.”
गौरतलब है कि इसी महीने की 16 तारीख़ को पड़ोसी ज़िले कांकेर के कलपर और हिदूर के जंगल में सुरक्षाबलों ने 29 माओवादियों को एक मुठभेड़ में मारने का दावा किया था. इसके अलावा 13 माओवादी मुठभेड़ की एक अन्य घटना में मारे गये थे.
इस साल जनवरी से अब तक मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षाबलों ने बस्तर में 80 से अधिक माओवादियों को मुठभेड़ में मारने की बात कही है.