Homeदेश विदेशतिब्बत में दुनिया के सबसे बड़े बांध की योजना पर भारत की...

तिब्बत में दुनिया के सबसे बड़े बांध की योजना पर भारत की आपत्ति का चीन ने दिया जवाब

तिब्बत में यारलुंग सांगपो (ब्रह्मपुत्र) नदी पर चीन की जल विद्युत परियोजना पर भारत की आपत्ति का चीन ने जवाब दिया है. इस परियोजना के तहत नदी पर एक बांध बनाया जाएगा जो दुनिया का सबसे बड़ा बांध होगा.

चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ याकुन ने कहा है, “यारलुंग सांगपो (ब्रह्मपुत्र) नदी पर हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की पूरी वैज्ञानिक समीक्षा की गई है.”

अख़बार के मुताबिक़ प्रवक्ता ने कहा है कि यह परियोजना इको सिस्टम और जियोलॉजी या निचले इलाक़ों में बसे देशों के पानी के अधिकार को प्रभावित नहीं करेगी.

“इसके उलट यह परियोजना कुछ हद तक आपदा को रोकने और राहत में मदद कर सकती है. यह निचले इलाक़ों में जलवायु परिवर्तन को भी संतुलित कर सकता है.”

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले इस बांध का लक्ष्य सालाना 300 बिलियन किलोवाट-घंटा बिजली पैदा करना है. इसे तिब्बत पठार के पूर्वी छोर पर बनाया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular