Homeदेश विदेशचिनावाट बनीं थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री

चिनावाट बनीं थाईलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री

थाईलैंड की संसद ने पाएटोंगटार्न चिनावाट को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन लिया है. चिनावाट थाईलैंड के पूर्व नेता और अरबपति टाकसिन की बेटी हैं.

37 वर्षीय चिनावाट थाईलैंड के इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनी हैं, साथ ही वे इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला हैं.

आंटी यिंगलुक थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली देश की पहली महिला थीं. पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन को संवैधानिक कोर्ट से बर्ख़ास्त करने के ठीक दो दिन बाद चिनावाट को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है.

पाएटोंगटार्न चिनावाट और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन दोनों ही फउ थाई पार्टी के हैं. शिनावात्रा 2023 के चुनावों में दूसरे नंबर पर रही थीं.

चिनावाट के परिवार के चार सदस्य पहले भी थाईलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभाल चुके हैं. उनके पिता टाकसिन और चाची यिंगलक सहित तीन और प्रधानमंत्रियों को तख़्तापलट या संवैधानिक फ़ैसलों की वजह से अपना पद छोड़ना पड़ा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular