Homeउत्तर प्रदेशसिविल सर्विस परीक्षा के परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

सिविल सर्विस परीक्षा के परिणाम घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को  यूपीएससी 2023 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है.  वहीं, दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान हैं जबकि तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी हैं. आयोग की तरफ से कुल 1016 अभ्यर्थियों का फाइनल रूप से चयन किया गया है.

लखनऊ के हैं आदित्य

यूपी तक से बात करते हुए आदित्य के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आदित्य ने IIT कानपुर से पढ़ाई की है. IIT कानपुर से 2014 से 2019 के बीच उन्होंने बीटेक और एमटेक किया है. आदित्य अभी हैदारबाद में IPS की ट्रैनिंग कर रहे हैं.  साल 2021 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में  236वीं रैं लाया था. आदित्य को क्रिकेट खेलना काफी पसंद है.
आज आया रिजल्ट

बता दें कि देश के सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक सिविल सर्विसेज की परीक्षा का रिजल्ट 16 अप्रैल, मंगलवार को घोषित किया गया. इस बार इस परीक्षा के टॉपर लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव हैं. गौरतलब है कि इस बार  सिविल सेवा के लिए कुल 664 पुरुष और 352 महिलाओं का चयन किया गया है. आज जारी किए गए रिजल्ट में सिविल सर्विस (आईएएस, आईएफएस, आईपीएस व अन्य केंद्रीय पद) पर चयनित हुए उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर उनकी रैंक के हिसाब से जारी किए गए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular