पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाया है कि जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सामान्य सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के से बात करते हुए भगवंत मान ने कहा है कि केजरीवाल के साथ ऐसे सलूक किया जा रहा है जैसे वो कोई संगीन अपराधी हों.
उन्होंने कहा, ”अरविंद केजरीवाल का कसूर क्या है. उन्होंने हॉस्पिटल बना दिए यही कसूर है? मोहल्ला क्लिनिक बना दिए, यही कसूर है? बिजली फ्री कर दी यह कसूर है. स्कूल बना दिए यही कसूर है?”
”अरविंद केजरीवाल के साथ ऐसे बर्ताव किया जा रहा है जैसे वो कोई संगीन अपराधी हों. जेल के नियमों को देखिए.”
भगवंत मान ने कहा, ”जेल के नियम के मुताबिक आमने-सामने बैठाकर बात करवाई जानी चाहिए. लेकिन शीशे के पार बैठाकर फोन पर बात करवाई है.”