Homeदेश विदेशसीएम नायब सिंह सैनी का आरोप- 'बहुमत के मुद्दे पर विपक्ष लोगों...

सीएम नायब सिंह सैनी का आरोप- ‘बहुमत के मुद्दे पर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है’

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर सरकार के बहुमत में ना होने को लेकर लोगों को ‘गुमराह’ करने का आरोप लगाया है.

अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर समाचार एजेंसी एएनआई से नायब सिंह सैनी ने कहा, ”राज्यपाल ने विपक्ष से कहा है कि वो अपने विधायकों के साइन करवा कर दें.”

”सरकार ने एक महीने पहले बहुमत साबित किया. विपक्ष हर बार सरकार के अल्पमत में होने का दावा करता है और लोगों को गुमराह करने का काम करता है.”

नायब सिंह सैनी ने कहा, ”कांग्रेस अब ख़त्म हो चुकी है. कांग्रेस पर लोगों का विश्वास नहीं है. लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है.”

”कांग्रेस झूठ बोलती है कि बीजेपी संविधान ख़त्म कर देगी. राहुल गांधी आख़िर कैसे एक झटके में ग़रीबी ख़त्म कर देंगे.”हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने की वजह से मुश्किल में है.

हरियाणा के विपक्षी दलों कांग्रेस और जेजेपी ने दावा किया है कि नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में है.हालांकि नायब सिंह सैनी और बीजेपी के नेताओं का दावा है कि उनकी सरकार ज़रूरत पड़ने पर बहुमत साबित कर देगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular