Homeनई दिल्लीकेजरीवाल के आरोपों पर सीएम सैनी ने उन्हें चैलेंज किया

केजरीवाल के आरोपों पर सीएम सैनी ने उन्हें चैलेंज किया

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘यमुना के पानी में ज़हर’ वाले बयान पर घमासान मचा हुआ है.

अरविंद केजरीवाल की तरफ़ से हरियाणा सरकार पर लगाए आरोपों पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिक्रिया दी है.नायब सिंह सैनी ने पत्रकारों से बात करते हुए इन आरोपों को खारिज किया है और इसे अरविंद केजरीवाल की नाकामी बताया है.

उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने झूठ की दुकान खोली हुई है इसलिए मैं उन्हें चैलेंज करता हूं. जहां से हरियाणा ख़त्म होता है और दिल्ली शुरू होता है, जिस प्वाइंट को हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण ने चिन्हित किया है, उस प्वाइंट और दिल्ली के अंदर जो प्वाइंट है उसको टेस्ट करवाए.”

उन्होंने आगे कहा, “अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए उसने इस तरह का घटिया आरोप लगाया है.पिछले दस सालों से केजरीवाल ये कहते हुए आया है कि मैं यमुना को साफ़ करूंगा, आज तक साफ़ नहीं हुआ.”नायब सिंह सैनी ने दावा करते हुए कहा, “हमारे पास पूरी रिपोर्ट है कि हम किस प्रकार का पानी दे रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular