उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन नेताओं पर जमकर हमला बोला है जो बीते दिनों गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की कब्र पर गए थे और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. फतेहपुर सीकरी में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम ने कहा कि सीएम ने कहा कि ये सभी लोग माफिया की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ रहे हैं.
इनको बोल दीजिए ये चुनाव से अच्छा वक्त नहीं. इनको बोलो वोट तो कमल निशान पर जाएगा. तुम लोगों को पांच साल की छुट्टी दे रहे हैं. फातिहा पढ़ो खूब. इस दौरान सीएम ने किसी नेता या अपराधी का नाम नहीं लिया. हालांकि माना जा रहा है कि सीएम ने बीते दिनों समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम , बसपा और कांग्रेस के गाजीपुर जाने पर टिप्पणी की है. इसके अलावा सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने प्रभु श्री राम और प्रभु श्रीकृष्ण पर प्रश्न खड़े किए थे, उनको वोट के लिए तरसा दीजिए.