Homeउत्तर प्रदेशरवि किशन को अपना को अपना पति बताने वाली महिला के खिलाफ...

रवि किशन को अपना को अपना पति बताने वाली महिला के खिलाफ शिकायत

उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और प्रत्याशी रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने उस महिला के खिलाफ FIR दर्ज कराई है जो बीजेपी सांसद की पत्नी होने का दावा कर रही है. बीजेपी सांसद की पत्नी ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के एक नेता हाथ है. प्रीति शुक्ला ने कहा कि 1 साल पहले भी इस महिला के खिलाफ मुंबई पुलिस से ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी.

दावा किया गया कि चुनाव के समय आरोप लगवाकर चुनाव लड़ रहे रवि किशन की छवि खराब करने की साजिश थी. आरोप है कि सपा पदाधिकारी विवेक व एक यूट्यूबर खुर्शीद खान साजिश के मुख्य कर्ताधर्ता हैं.  रवि किशन पर आरोप लगाेने वाली महिला अपर्णा सोनी के पति, बेटी और बेटा भी इस मामले में आरोपी बनाए गए हैं. दावा है कि अपर्णा 35 साल से शादीशुदा है.

FIR में कहा गया है कि  प्रार्थिनी के पति रवि किशन शुक्ल लोकसभा चुनाव 2024 में गोरखपुर (उप्र) से प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहें है.प्रार्थीनी को मुंबई की एक महिला जो अपना नाम अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर बताते हुए धमकी देते हुए कहा कि उसके और उसके साथियों के अंडरवर्ल्ड माफियाओं से संबंध है  और धमकी देते हुए यह भी कहा कि आपको पहले भी बताया गया था आपसे कहा गया था लेकिन आप हमारी बात नहीं माने, यदि हमारी बात नहीं मानी तो ध्यान रखना कि तुम्हारे पति को मेरे साथ बलात्कार करने के झूठे मुकदमे में फंसा दूंगी और बदनाम कर छवि धूमिल कर दूंगी और साथ में यह भी कहा कि जानते हो मैं और मेरे साथियों के अंडरवर्ल्ड माफिया से हमारे संबंध हैं.आप परिवार सहित जान से मारे जाओगे और जान से मारने की धमकी देते हुए 20 करोड़ रुपए रंगदारी देने की मांग की.

एफआईआर में कहा गया है कि प्रार्थीनी में इस महिला द्वारा ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रुपए रंगदारी देने की घटना की मुंबई में भी शिकायत की थी. परंतु महिला इस पर भी नहीं मानी और कल दिनांक 15.04 2024 को लखनऊ में आकर प्रार्थीनी के पति पर मनगढंत आरोप लगाते हुए प्रेस कन्फ्रेंस भी कर डाली. प्रार्थीनी और प्रार्थीनी के पति इस महिला और इसके साथियों से बहुत भयभीत है.

एफआईआर में लिखा गया है- उक्त अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर के बारे में जब मैने जानकारी की तो पता चला कि यह लगभग 35 साल से शादी शुदा है और इसका पति राजेश सोनी उम्र लगभग 58 वर्ष, बेटी सालशीनोवा सोनी उम्र लगभग 27 वर्ष उसका एक बेटा भी है जिसका नाम सौनक सोनी उम्र 25 वर्ष है. इस महिला व इसका पूरा परिवार आपराधिक षड़यंत्र में शामिल है तथा प्रार्थीनी के पति को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ रूपये रंगदारी देने व जाने से मारने की धमकी एवं छवि धूमिल करने के आपराधिक षडयंत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय तथा न्यूज टाईम नेशन के पत्रकार खुर्शीद खान राजू भी सम्मिलित है.

एफआईआर में लिखा गया है कि अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर अपने पति व उपरोक्त परिजनों के साथ उपरोक्त विवेक कुमार पाण्डेय व खर्शीद खान राजू एवं अन्य साथियों के मिलकर आपराधिक षडयंत्र कर मेरे पति को बलात्कार के मुकदमे में झूठा फंसाने व कभी भी मेरे साथ व मेरे पति और मेरे परिवार को जान से मारने, बदनाम कर छवि धूमिल करने, चुनाव को प्रभावित करने और ऐसी कोई भी गम्भीर आपराधिक घटना कारित कर सकती है. रिपोर्ट लिखकर कानूनी कार्रवाई करने का कष्ट करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular