अक्षय पुण्य प्रदान करने वाली अक्षय तृतीया 10 मई 2024 शुक्रवार को मनाई जाएगी. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को सौभाग्य, समृद्धि और सफलता देने वाली तिथि माना जाता है. इस दिन किया गया शुभ कार्य अक्षय हो जाता है यानी इस पुण्य का कभी नाश नहीं होता.
यही कारण है कि सोना-चांदी, वाहन, संपत्ति की खरीदी, नए बिजनेस की शुरुआत, विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि मांगलिक कार्य के लिए अक्षय तृतीया सर्वश्रेष्ठ दिन है. इस दौरान सूर्य और चन्द्रमा बेहद प्रबल होते हैं, यह तीथि ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव को भी खत्म करने मे विशेष कारगर होती है. अक्षय तृतीया के खास अवसर पर अपनों को ये खास शुभकामनाएं संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं.
आपके घर धन की बारिश हो
हमेशा मां लक्ष्मी का वास हो
हर तरह के संकटों का नाश हो
उन्नति का आपके सिर पर ताज हो
कामयाबी कदम चूमती रहे
खुशियां आस पास घूमती रहे
धन की हो भरमार
मिले अपनों का प्यार
अक्षय रहे सुख आपका
अक्षय रहे धन आपका
अक्षय रहे प्रेम आपका
अक्षय रहे स्वास्थ्य आपका
अक्षय तृतीया पर सोने जैसी हो चमक आपकी
मां लक्ष्मी की कृपा से चारों ओर तरक्की हो आपकी
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका अक्षय तृतीया का त्योहार