कांग्रेस पार्टी ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक यानी सीएजी की कथित रिपोर्ट के हवाले से दावा किया है कि दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी इस आधार पर बनाई थी कि वो भ्रष्टाचार से लड़ेंगे और उस समय उन्होंने सीएजी की रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
माकन ने कहा, “आज सीएजी की 14 रिपोर्ट हैं जो अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती हैं. ऐसी ही एक रिपोर्ट स्वास्थ्य से जुड़ी है जिसमें अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया 382 करोड़ रुपये का घोटाला है.”
कांग्रेस पार्टी ने भी सीएजी रिपोर्ट के हवाले से दिल्ली की आप सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.कांग्रेस के मुताबिक़, “सीएजी की रिपोर्ट कहती है कि दिल्ली में पिछले 10 साल में केवल तीन अस्पताल बनकर तैयार हुए. इनमें एक का एक्सटेंशन है और इनकी शुरुआत कांग्रेस के समय हुई थी.”
“इन हॉस्पिटल को बनने में समय तो ज्यादा लगा ही, बल्कि जितने का टेंडर था, उससे ज्यादा पैसा खर्च हुए. इंदिरा गांधी अस्पताल बनाने में 314 करोड़ रुपए, बुराड़ी हॉस्पिटल बनाने में 41 करोड़ रुपए और मौलाना आजाद हॉस्पिटल बनाने में 26 करोड़ रुपए फालतू में खर्च किए गए.”कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कई अन्य आरोप भी लगाए हैं.