जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रायबरेली सीट का पर्यवेक्षक बनाया गया है, जबकि राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत को अमेठी सीट पर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं.अमेठी से कांग्रेस ने गांधी परिवार के नज़दीकी किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
राहुल गांधी पहली बार रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 1999 के बाद यह पहला मौका है जब अमेठी सीट से गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ रहा है.