गुजरात के सूरत में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का पर्चा रद्द होने के बाद अब नया मोड़ आ गया है.
कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा रद्द होने के बाद बाक़ी सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने पर्चा वापस ले लिया है जिसके बाद बीजेपी उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है.
बीबीसी गुजराती सेवा के मुताबिक सूरत के कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफ़िसर ने बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया है.गुजरात बीजेपी प्रमुख सी आर पाटिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई दी है.
सूरत में बीबीसी के सहयोगी पत्रकार रूपेश सोनावने के मुताबिक़ कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा रद्द हो जाने के बाद 9 उम्मीदवार मैदान में रह गए थे लेकिन सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने पर्चे वापस ले लिए हैं.
कांग्रेस उम्मीदवार का पर्चा निरस्त होने के बाद बीएसपी उम्मीदवार प्यारेलाल भारती पर सबकी नज़रें थीं लेकिन अब उन्होंने भी अपना पर्चा वापस ले लिया है.
बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पत्र पर आपत्ति जताई थी और अब प्रशासन ने इसे रद्द कर दिया है.
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी के प्रस्तावक, विवाद के बाद पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद उनका पर्चा रद्द हो गया. इसी के साथ कांग्रेस के डमी प्रत्याशी सुरेश पडसाला का पर्चा भी निरस्त हो गया.
बीजेपी ने कांग्रेस के उम्मीदवार के पर्चे पर सवाल उठाये थे. जिसके बाद रविवार को दोनों पक्षों ने रिटर्निंग ऑफ़िसर के समक्ष अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं और आख़िरकार कांग्रेसी उम्मीदवार का पर्चा ही ख़ारिज कर दिया गया.
दावा है कि नीलेश के चार प्रस्तावकों में से तीन ने आरोप लगाया था कि फॉर्म पर उनके फ़र्ज़ी हस्ताक्षरों का इस्तेमाल किया गया.विवाद बढ़ने के बाद रिटर्निंग ऑफ़िसर ने कांग्रेस प्रत्याशी को रविवार 11 बजे स्पष्टीकरण देने का समय दिया था.
जिन तीन प्रस्तावकों ने अपने हस्ताक्षर फ़र्ज़ी होने का दावा किया है वो तीनों ही कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के बेहद क़रीबी हैं. इसमें एक उनके बहनोई, एक भतीजा और एक उनके कारोबारी पार्टनर हैं.
आरोप है कि इन तीनों ही प्रस्तावकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इन प्रस्तावकों का अपहरण किया गया है ताकि पर्चा रद्द कराया जा सके.कुंभानी ने स्थानीय थाने में अपने प्रस्तावकों के अपहरण का आरोप लगाते हुए शिकायत भी दर्ज कराई है.