Homeदेश विदेशकांग्रेस ने पंजाब की चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, रवनीत...

कांग्रेस ने पंजाब की चार और सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए, रवनीत बिट्टू को अमरिंदर सिंह बरार देंगे चुनौती

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब की चार और सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.लुधियाना से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार (राजा वडिंग) को टिकट दिया गया है.गुरदासपुर से पूर्व डिप्टी सीएम और राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को उम्मीदवार बनाया गया है.

इसके अलावा खड़ूरसाहब से कुलबीर सिंह जीरा और श्री आनंदपुर साहिब से विजय इन्द्र सिंघला कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.लुधियाना सीट पर अमरिंदर सिंह बरार का मुकाबला पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू से होगा.

हाल ही में रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ली है.कांग्रेस अब तक पंजाब की 13 में से 12 सीटों पर उम्मीदवार के नाम का एलान कर चुकी है.पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण में एक जून को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular