कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया है कि हरियाणा की बीजेपी सरकार अपना बहुमत खो चुकी है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, ”हरियाणा की बीजेपी सरकार ने साफ़तौर पर बहुमत खो दिया है.”
”तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया है. यह राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का परफेक्ट मामला है.”जयराम रमेश ने कहा, ”बीजेपी ऑपरेशन लोटस चला सकती है. बीजेपी वो सब कर सकती है जो वो 10 साल से करती आई है.”
”लेकिन हरियाणा में बीजेपी के दिन पूरे हो चुके हैं. बीजेपी हरियाणा में उतने दिन की ही मेहमान है जितने दिन की मेहमान केंद्र में है.”
हालांकि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार समय आने पर बहुमत साबित करने में कामयाब होगी.
तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने के बाद हरियाणा के विपक्षी दल कांग्रेस और जेजेपी दावा कर रहे हैं कि राज्य की बीजेपी सरकार अल्पमत में आ चुकी है.