कांग्रेस नेता सुचारिता मोहंती ने दावा किया है कि उन्होंने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से टिकट वापस लौटा दिया है. समाचार एजेंसी एएनआई से सुचारिता मोहंती ने कहा, ”पार्टी ने मुझे टिकट दिया था. लेकिन मैंने टिकट वापस कर दिया है, क्योंकि पार्टी मुझे फंड मुहैया नहीं करवा पा रही थी.”
”एक और वजह है. मेरे लोकसभा क्षेत्र की कुछ विधानसभा सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों की बजाय कमज़ोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया.”सुचारिता मोहंती ने कहा, ”मेरे लिए इन दो स्थितियों में प्रचार कर पाना मुश्किल था.”
”अगर पार्टी की तरफ से पॉजिटिव संकेत मिलते तो मैं अपना टिकट वापस नहीं करती. मुझे कहा गया कि मुझे खुद फंड जुटाने होंगे और मुझे फंड नहीं दिया जाएगा.”
पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर संबित पात्रा चुनाव लड़ रहे हैं.पुरी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है.ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.